दिल्ली से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित घूमने की जगहें….
देश की राजधानी दिल्ली की भागमभाग जिंदगी, से यदि आप थोड़ा सुकून चाहते हैं। तो वीकेंड पर शांत और सुंदर जगह घूमने अवश्य जाएं। आइए हम आपको इस लेख में ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप अपने हफ्ते भर के बिजी दिनचर्या के बाद सुकून के लिए अपनी फैमिली दो तथा दोस्तों के साथ समय बिताने जरूर जाए,….
तुगलकाबाद किला -तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन द्वारा चौदहवीं शताब्दी में निर्मित यह किला, की अब एक खंडहर के रूप में रह गया है।लेकिन इतिहासिक स्थल होने के नाते इतिहास प्रेमियों के लिए यह काफी आकर्षण का केंद्र है। दिल्ली से 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह जगह वीकेंड पर घूमने की एक बेहतरीन जगहों में से एक है।
ओखला पक्षी अभ्यारण– यह पक्षी अभयारण्य दिल्ली से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।1990 में बने,इस जगह को प्राकृतिक प्रेमी घूमने अवश्य जाएं। यहां पर घूमने के बेहतरीन समय में आप सर्दी का समय चुने। यहां पर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड के साथ घूमने जाएं तो आपको काफी अच्छा लगेगा।साथ ही यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो यह जगह आपके लिये बेहतर रहेगी।
नैनी लेक -दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित, इस जगह पर आप वीकेंड पर जरूर जाएं। यहां पर आपको वोटिंग के साथ-साथ सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।आप शांति पूर्वक बैठ कर खुद को सुकून प्रदान कर सकते हैं।
छतरपुर-धार्मिक आस्था रखने वाले के लिए एक बेहतरीन जगह।यहां पर कात्यानी मंदिर स्थित है। जो कि संगमरमर से बनी हुई काफी सुंदर लगती है। इसके चारों तरफ खूबसूरत बगीचे तथा लॉन है।जहां पर आप शांति पूर्वक बैठ कर के आनंद उठा सकते हैं। यह स्थान दिल्ली से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
गुरुग्राम– यदि आप घूमने -फिरने तथा शॉपिंग के शौकीन हैं। तो हम आपको बता दें, कि आप गुरुग्राम में अवश्य जाएं।यहां पर लगभग 80 से अधिक शॉपिंग माल है।झा आपको देशी विदेशी ब्रांड्स मिल जाएंगे। इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी जैसे पैराग्लाइडिंग, एयर सफारी,जिपलाइनिंग, रॉक क्लाइंबिंग के साथ-साथ एडवेंचर पार्क भी घूम सकते हैं।यह स्थान दिल्ली से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
हौज-यदि आप एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन हैं। तो हम आपको बता दें कि दिल्ली से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित हौज आपके लिए एक और बेहतरीन जगह है। इस जगह पर आप जेबरिंग,साइकलिंग,रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। साथ ही आप दिल्ली की भागमभाग और बिजी लाइफ से अपने लिए कुछ टाइम निकाल कर इंजॉय भी कर सकते हैं।
दमदमा झील-हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के पास यह एक प्राकृतिक झील,पिकनिक के लिए एक बेहतरीन जगह है यहां पर आप नौका विहार,पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि कर सकते हैं ।यहां पर आपको अनेक रिजॉर्ट्स तथा होटल्स मिल जाएंगे जहां पर आप स्वादिष्ट खाने का भी आनंद ले सकते हैं।
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान-दिल्ली से 40 किलोमीटर स्थित दूरी पर स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक प्रेमियों के लिए वीकेंड पर घूमने की एक बेहतरीन जगह है। जहां पर आप तरह-तरह के प्रवासी पक्षियो, जानवरों,तथा सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकते हैं। वहीं यदि आप का शौक फोटोग्राफी का है। तो आप यहां पर अपने शौक को पूरा करने के लिए भी जा सकते हैं।
सूरजकुंड झील-हरियाणा में स्थिति यह कृत्रिम झील ,अरावली पहाड़ियों में स्थित एक अर्ध गोलाकार झील है।जो कि दिल्ली से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।यहां पर आप वोटिंग के अलावा मनमोहक दृश्य का भी आनंद उठा सकते हैं साथ ही में हम आपको बता दें,कि यहां पर हर साल अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला भी लगता है। जहां पर लाखों की संख्या में लोग इस मेले का लुफ्त उठाते हैं।
प्रतापगढ़ फार्म -दिल्ली से लगभग 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह फार्म ग्रामीण वातावरण के लिए लोगों को आकर्षित करता है।इस स्थल पर जाकर के आप दिल्ली के बिजी दिनचर्या तथा शोरगुल से थिंदा शुकून जरूर पाएंगे। हम आपको बता दें कि आप यहां पर जाने के लिए सर्दियों का समय ही चुने। क्योंकि यहां पर गर्मी के मौसम में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर आप घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, तथा गांव के खेलों का आनंद उठा सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर पारंपरिक ग्रामीण अस्थानी स्वादिष्ट व्यंजनों को भी चक सकते हैं।
अन्य स्थान-ऊपर बताए गए स्थानों के अलावा, दिल्ली में ही स्थित अक्षरधाम मंदिर, लाल किला, राष्ट्रीय संग्रहालय, लोटस टेंपल, किंग्डम आफ ड्रीम्स, कनॉट प्लेस ,इंडिया गेट ,जंतर मंतर, मुगल गार्डन प्रदर्शनी, लोधी गार्डन आदि स्थानों पर भी अपनी वीकेंड की छुट्टी में जा सकते हैं।यहां पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ टाइम बिता करके,एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली के आसपास स्थित इन सुंदर और सुकून भरी जगहों पर जब भी आप घूमने जाएं। तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि अपने आसपास कूड़ा करकट ना फैलाएं। तथा इन जगहों की सुंदरता और स्वच्छता में अपना सहयोग अवश्य दें।यही हमारी टीम trippundit आपसे अपेक्षा और अपील करती है।