जम्मू कश्मीर का परिचय- (Introduction to Jammu and Kashmir)
Table of Contents
भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित,पृथ्वी के स्वर्ग के नाम से जाने जाने वाले कश्मीर का नाम सुनते ही, हमारे मन में खूबसूरत बर्फीली वादियों, बैगनी फूलों से लदे केसर के बगीचों, ऐतिहासिक विरासत युक्त किले, अन्य धार्मिक स्थलों जिसमें वैष्णो देवी आदि की तस्वीर हमारे मन में अपने आप बन जाती है। यदि आप एक बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं।तो आप की लिस्ट में जम्मू कश्मीर सबसे ऊपर आना चाहिए। अपनी प्राकृतिक सुंदरता तथा धार्मिक आस्था के कारण देश-विदेश से पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं।आइए हम इस लेख के माध्यम से आपको जम्मू कश्मीर के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
जम्मू कश्मीर घूमने का खर्च- (Expenses of Jammu and Kashmir Trip)
यदि आप जम्मू कश्मीर की यात्रा का प्लान बना रहे हैं।तो आपके दिमाग में सबसे पहले यही बात आती है। कि पूरे ट्रिप के दौरान आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। इसी प्रश्न का उत्तर तलाशने के लिए आइए हम आपको कुछ जानकारी देते हैं।यदि आप आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं।आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं। तो आपको लगभग 35965 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं यदि आप दो व्यक्ति हैं तो प्रति व्यक्ति 28980 रुपए खर्च करने पड़ेंगे इसके अलावा यदि आप 3 व्यक्ति है,तो या खर्च और भी कम हो जाएगा। इस पैकेज के दौरान आपको पिक और ड्राप की सुविधा के साथ-साथ रात का खाना नाश्ता तथा ट्रैवलिंग के लिए टैक्सी उपलब्ध कराई जाएगी।
एक बात और आपको हम स्पष्ट कर दें, कि आपकी यात्रा के दौरान होने वाले खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है।कि आप अपनी यात्रा किस समय में पूरी करते हैं। और कितने लोग जाते हैं, इसके साथ-साथ यदि आप यात्रा को काफी आरामदायक और विलासिता पूर्ण अनुभव करना चाहते हैं तो आपका बजट बढ़ जाएगा। अन्यथा की स्थिति में आप का बजट सीमित रहेगा।
जम्मू कश्मीर घूमने कैसे जाएं-
यदि आप जम्मू कश्मीर यात्रा का प्लान बना रहे हैं,।।तो आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आ रहा होगा कि हम अपनी यात्रा को किस परिवहन साधन के माध्यम से पूरा करें।हम आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर देश के कई प्रमुख शहरों से फ्लाइट बस और ट्रेन द्वारा सुगम तरीके से जुड़ा हुआ है। जिसमें आप अपनी इच्छा और बजट के अनुसार परिवहन साधनों को चुनकर के जम्मू कश्मीर तक पहुंच सकते हैं।आइए हम आपको इस लेख में आगे बताते हैं कि आप इन मार्गों द्वारा जम्मू कश्मीर तक कैसे पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा जम्मू-कश्मीर कैसे जाएं-
पूरा जम्मू कश्मीर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।आप अपनी यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हैं।तो आप देश के विभिन्न प्रमुख शहरों से बस के द्वारा जम्मू कश्मीर पहुंच सकते हैं। जब भी आप जम्मू कश्मीर की यात्रा का प्लान कर रहे हो, तो इस बात को अवश्य ध्यान में रखें कि बहुत ज्यादा दूरी बस के द्वारा पूरी करने में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है इसके लिए आप बेहतर तरीका होगा कि आप निकटतम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से आए।उसके पश्चात बस के द्वारा जम्मू कश्मीर तक पहुंचे यद्यपि JKRSTC की बसें काफी किफायती हैं। और आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसके द्वारा आप जम्मू कश्मीर पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग द्वारा जम्मू कश्मीर कैसे जाएं-
आप जम्मू कश्मीर की यात्रा वायु मार्ग से पूरी करना चाहते हैं। तो आपका जानना आवश्यक हो जाता है। कि जम्मू कश्मीर जाने के लिए आप श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं।जो कि मुंबई,चेन्नई,दिल्ली ,कोलकाता आदि प्रमुख शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट से जुड़ा हुआ है। कभी-कभी स्नोफॉल हो जाने के कारण यहां की फ्लाइट बंद कर दी जाती हैं परंतु आप को हम यह बता दें, कि यदि आपकी फ्लाइट स्नोफॉल की वजह से बंद होती है।तो आप उसी टिकट पर अगले दिन की यात्रा पूरी कर सकते हैं। एयरपोर्ट पहुंचकर आप मुख्य शहर जाने के लिए टैक्सी, शेयरिंग टैक्सी, ओला आदि की मदद से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
ट्रेन द्वारा जम्मू-कश्मीर कैसे पहुंचे-
यदि आप अपनी यात्रा रेल मार्ग द्वारा पूरी करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपका जाना यह आवश्यक होगा कि यहां के निकटतम रेलवे स्टेशन कौन-कौन से हैं? इसके निकटतम रेलवे स्टेशनों में जम्मू, कटरा तथा उधमपुर है।जहां आप दिल्ली जैसे बड़े शहरों से आसानी से आ सकते हैं। यदि आप उधमपुर के रेलवे स्टेशन पर आते हैं। तो यहां से डायरेक्ट बस पकड़ कर आप श्री नगर जा सकते हैं। और अन्य दोनों बस स्टेशनों से आप प्राइवेट टैक्सी,शेयरिंग टैक्सी आदि लेकर श्रीनगर तक की यात्रा पूरी कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर घूमने जाएं तो साथ में क्या-क्या ले जाएं-
जब भी आप जम्मू कश्मीर की यात्रा का प्लान बनाएं तो ध्यान रखें कि अपनी पैकिंग करते समय थोड़ा से सतर्क रहें। आप अपनी जल रोजमर्रा की जरूरत की अति आवश्यक सामान को अपने पैकिंग में जरूर शामिल करें।इसके अलावा आप वहां के मौसम के अनुसार कपड़े रखें।जम्मू कश्मीर काफी ठंडा एरिया होने के कारण आपको अपनी यात्रा पर जाते समय गर्म कपड़े, जूते, आदि विशेष तौर पर रखनी चाहिए। इसके साथ-साथ आपको हम बता दें कि जम्मू कश्मीर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित होने के कारण यहां पर चेकिंग कुछ ज्यादा ही अच्छे से होती है।इसलिए आप अपनी पैकिंग करते समय अवश्य ध्यान रखें ,कि एयरपोर्ट आदि पर प्रतिबंधित सामान को अपनी पैकिंग में शामिल ना करें अन्यथा की स्थिति में आप को किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही आप पहचान पत्र प्रमाण पत्र अवश्य रखें।
जम्मू कश्मीर की यात्रा कब करें-
भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले इस जगह वर्ष भर कभी भी जाया जा सकता है। वही हम आपको बता देंगे जम्मू कश्मीर घूमने घूमने के लिए गर्मी और सर्दी दोनों मैं अपने अलग अलग अनुभव है। जहां सर्दी में सफेद चादर से ढके हुए कश्मीर का दृश्य मनमोहक होता है।रोमांचकारी खेलगतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगो के लिये सर्दी का मौसम अच्छा रहता है।
जम्मू कश्मीर घूमने जाए तो कहां रुके-
जब भी आप जम्मू कश्मीर की यात्रा करें तो बीच में खुद को आराम दें।ताकि अगले दिन के लिए आप पूरी तरह से ऊर्जावान बने रहें।इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छी सी जगह पर रुक कर अपनी यात्रा को खुशनुमा बनाए। जम्मू कश्मीर में रुकने के लिए आपके पास अलग-अलग ऑप्शन है। आप यहां पर गेस्ट हाउस, होटल्स, रिजॉर्ट्स, एयर बनब आदि में आसानी से रुक सकते हैं। आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आपके लिए रुकने की बेहतरीन जगह कौन कौन सी हो सकती हैं।
गेस्ट हॉउस-
ऐरबनब-
रिज़ॉर्टस-
होटल्स-
जम्मू कश्मीर घूमने की प्रमुख जगह-
जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए बहुत सारी ऐसी जगह है। जो कि पर्यटकों को अपनी तरफ बहुत आकर्षित करती है।आप अपनी इच्छा के अनुसार यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक आस्था के स्थल भी घूम सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो यहां पर रोमांचकारी खेल गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। आइए हम इस लेख के माध्यम से एक-एक कर जम्मू कश्मीर में घूमने की प्रमुख जगहों के बारे में जानते हैं।
सोनमर्ग-जम्मू कश्मीर से 4 घंटे दूरी पर स्थित सोनमर्ग,के थाजीवास ग्लेशियर की सुंदरता पर्यटकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करती रहती है।
गुलमर्ग-सोनमर्ग से 3- 4 घंटे की दूरी पर स्थित यह स्थान काफी लुभावना है। यहां पर नंगा पर्वत देखने के लिए गुलमर्ग गोंडोला में हापिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है। गर्मियों की छुट्टी में रंगीन फूलों के बीच फिल्म की शूटिंग होती रहती है, जो कि पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है।
पहलगाम-यद्यपि यह स्थान अमरनाथ यात्रा के दौरान बंद हो जाता है। 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पहलगांम अपनी झीलों फूलों तथा घास के मैदान तथा घने जंगलों से घिरे होने के कारण कश्मीर की अच्छी जगहों में से एक है। यहां लिद्दर झील में रिवर राफ्टिंग, गोल्फिंगके साथ बेतवा घाटी, शेषनाग झील यहां के प्रमुख आकर्षक बिंदु है।
पुलवामा-यह स्थान अपने सेब के बागान और झरनों प्राकृतिक घाटियों के साथ अपनी सुंदरता तथा समृद्ध सांस्कृतिक के अलावा धार्मिक स्थलों के कारण भी काफी आकर्षण का केंद्र बना रहता है।गर्मियों की छुट्टी में यहां पर लोग रोमांचकारी खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए आते हैं।
वैष्णो माता मंदिर-धार्मिक आस्था में रुचि रखने वाले लोग ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी इस मंदिर का दर्शन करने अवश्य आते हैं।
पटनीटॉप-बर्फ से ढकी चोटियों सुंदर और मनोरम दृश्य के साथ यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है। यहां पर पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग कैसे खेल गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है।
प्रमुख झीलें-जम्मू कश्मीर में अनेक झीलें हैं, जो कि पर्यटकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करती हैं। इन जिलों में प्रमुख डल झील मानसर झील ,सुरुनसर झील, सनासर झील आदि है।
जामा मस्जिद -एक अन्य धार्मिक स्थल जामा मस्जिद धार्मिक आस्था रखने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता रहता है
श्रीनगर-दो प्रसिद्ध झीलों के बीच में स्थित है। शहर बहुत ही मनोरम दृश्य वाला स्थान है। शालीमार बाग श्रीनगर का प्रसिद्ध स्थल है, साथ ही साथ परी महल भी यहां पर स्थित है जो कि दर्शकों को काफी आकर्षित करता है।
अन्य स्थल-बर्फीली वादियां ,छोटी छोटी नदियां, ग्लेशियर तथा सेब तथा अन्य फलों के सुंदर बगीचे, केसर के बगीचे,बाहु किला,आदि भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं।
भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले, इस खूबसूरत जगह पर जब भी आप घूमने जाएं तो,इस बात का ध्यान अवश्य रखें। कि जिस खूबसूरती को देखने के लिए आप जा रहे हैं, उस खूबसूरती को जैसा देखने जा रहे हैं वैसा ही छोड़कर वापस आए। अनावश्यक रूप से यहां- वहां कूड़ा कचरा ना फैला करके अपना सहयोग अवश्य दें।यही हमारी टीम trippundit की आपसे अपेक्षा और अपील है।