नीमराना फोर्ट का परिचय-
Table of Contents
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित इस ऐतिहासिक फोर्ट का निर्माण 555 साल पहले 1464 ईस्वी में किया गया था ।1986 से इस किले को हेरीटेज रिजॉर्ट्स में बदल दिया गया। अरावली की पहाड़ियों में 10 मंजिला यह किला काफी लुभावना है। वर्तमान में इसे लग्जरी होटल में बदल दिया गया है जिसके चारों ओर हैंगिंग गार्डन और दो पूल तथा शानदार कमरे हैं।।नीमराना फोर्ट दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर दिल्ली से 122 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।यह फोर्ट ना केवल अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है। बल्कि अपनी सुंदरता- भव्यता तथा राजशी ठाट- बाट का अनुभव करवाने के लिए भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
नीमराना फोर्ट घूमने का खर्च-
यदि आप नीमराना फोर्ट में जा रहे हैं।तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि यहां घूमने का खर्च कितना आएगा?तो हम आपको बता दें,कि किले को देखने के लिये देशी तथा विदेशी पर्यटकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। परंतु यदि आप इस फोर्ट में रात बिता कर राजशी ठाट- बाट का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक निश्चित शुल्क देना होगा। साथ में दिल्ली से लगभग 122 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस फोर्ट तक जाने का खर्च भी आपको उठाना पड़ेगा।
नीमराना फोर्ट घूमने का सही समय कब होता है
राजस्थान में स्थित इस फोर्ट को देखने या घूमने का सही समय सर्दियों का होता है। अर्थात सितंबर से मार्च तक का महीना यहां जाने के लिए सबसे अच्छा टाइम होता है। क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। चारों तरफ हरियाली होती है। वही हम आपको बता दें कि इस स्थान पर ज्यादा वर्षा ना होने के कारण जुलाई से सितंबर में भी यहां घूमने जा सकते हैं। परंतु आपको गर्मी के दिनों में इस जगह घूमने जाने से बचना चाहिए। क्योंकि यहां का मौसम काफी गर्म हो जाता है।
नीमराना फोर्ट घूमने कैसे जाएं-
यहाँ की यात्रा का प्लान बनाते समय हमारे मन में यह प्रश्न अवश्य आता है। कि हम नीमराना तक की यात्रा किस परिवहन मार्ग के माध्यम से पूरी करेंगे? आइए हम एक-एक कर सभी परिवहन मार्ग से नीमराना फोर्ट तक पहुंचने के बारे में जानते हैं..
वायु मार्ग से नीमराना फोर्ट कैसे पहुंचे-
यदि आप नीमराना फोर्ट तक की यात्रा हवाई मार्ग से पूरी करना चाहते हैं।तो आपको जानना यह जरूरी हो जाता है कि नीमराना से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कौन सा है?I फोर्ट से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली है। जो कि यहां से 108 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।वहीं एक अन्य हवाई अड्डा जयपुर में भी है। जो कि 136 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इन दोनों हवाई अड्डे पर पहुंच कर के आप अपनी सुविधा अनुसार बस, टैक्सी का उपयोग करके नीमराना फोर्ट तक पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग के द्वारा नीमराना फोर्ट कैसे जाएं-
यदि आप नीमराना फोर्ट तक ट्रेन से जाना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अलवर है। जो कि यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। एक अन्य रेलवे स्टेशन रेवाड़ी है, जो कि हरियाणा में स्थित होता है।इन दोनों रेलवे स्टेशनों तक देश के विभिन्न शहरों से हम ट्रेन के द्वारा पहुंच सकते हैं। उसके बाद हम बस या टैक्सी के द्वारा नीमराना फोर्ट तक जा सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा नीमराना कैसे जाएं-
दिल्ली से अलवर के लिए सीधी बसे मिल जाती है। यदि आप चाहें तो अपनी गाड़ी से भी नीमराना जा सकते हैं। वहीं नीमराना फोर्ट जयपुर के लगभग बीच में स्थित होने के कारण, दिल्ली तथा जयपुर से आने वाली बसों के द्वारा बीच उतर कर नीमराना पूछा जा सकता है।
नीमराना फोर्ट घूमने जाएं तो कहां रुके-
आप अपनी नीमराना की यात्रा के दौरान नीमराना पैलेस में भी रुक सकते हैं। लेकिन आपको एक बात का ध्यान अवश्य रखना पड़ेगा कि, पैलेस में रुकने की बुकिंग पहले ही कर लेनी पड़ेगी।क्योंकि यहां की बुकिंग काफी फुल चलती है। यदि आप चाहें तो बाहर भी गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट्स आदि में आराम से रुक सकते हैं।आईये इनके बारे मे जानते हैं…
गेस्ट हाऊस-
होटल्स-
रिसोर्ट्स-
ऐरबनब-
नीमराना फोर्ट जाए तो क्या ले जाएं-
राजस्थान स्थित नीमराना फोर्ट में यदि आप यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आप अपने आवश्यक सामान के अलावा धूप का चश्मा, टोपी, स्विमिंग कॉस्टयूम, सनस्क्रीन, कॉटन के कपड़े आदि अवश्य रखें ताकि आपको अपनी यात्रा के दौरान और भी आनंद प्राप्त हो सके।
नीमराना फोर्ट के प्रमुख आकर्षक चीजें-
- 3 एकड़ में अरावली पहाड़ियों को काटकर बनाए गए इस किले की भव्यता देखते ही बनती है। 10 मंजिले वाले इस फोर्ट में नीचे से ऊपर चढ़ते समय पहाड़ी पर चढ़ने जैसा अनुभव प्राप्त होता है।
- वही इसकी वास्तुकला मुगलकालीन के साथ-साथ राजपूताना वास्तुकला का मिश्रण प्रतीत होती है। तथा भीतरी साज-सज्जा पर अंग्रेजी प्रभाव भी देखने को मिलता है।
- नीमराना पैलेस को अब एक प्रमुख विरासत स्थल बना दिया गया है जिसे अब शादी ,इवेन्ट्सके लिये प्रयोग में लाया जाता है।
- इस होटल्स के अलग-अलग कमरों को अलग-अलग नाम दिया गया है।
- दसवीं मंजिलें पर 50 कमरे हैं। यहां नजारा महल,दरबार महल में कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा भी है।
- नीमराना में रुकने वाले लोगों के लिए विंटेज कार राइड की फैसिलिटी भी है।
- नीमराणा में ट्रेकिंग तथा रोमांचकारी जिप लाइनिंग को अपनी ट्रिप में अवश्य शामिल करें।
- नीमराना म्यूजियम फाउंडेशन यहां पर हर वीकेंड पर कल्चरल इवेंट ऑर्गेनाइज कराती है।जिसमें देश-विदेश के कई टूरिस्ट परफॉर्म भी करते हैं।
- यदि आप इस फोर्ट के आस-पास और कुछ देखना चाहते हैं। तो सरिस्का टाइगर रिजर्व भी है।जहाँ आप जा सकते हैं। यह आपको एक अलग अनुभव प्रदान करने वाला होगा।
इन सबके अलावा नीमराना फोर्ट के आसपास आपको अन्य कई चीजें भी उपलब्ध है। जो कि आपको लुभाती है। आप अपने इस ट्रिप के दौरान आगे लेख में बताए गए चीजों को अवश्य शामिल करें ताकि की यह यात्रा पूरे जीवन के लिए यादगार बन जाए।
सिटी पैलेस-सिटी पैलेस अपने वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। शाही जीवन शैली की झलक इसमें प्राप्त होती है। यह इस फ़ोर्ट से लगभग 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
अलवर किला-15 वीं शताब्दी में निर्मित यह किला ऐतिहासिक प्रेमियों को अपनी तरफ लुभाता है।यह नीमराना से लगभग 70किलोमीटर दूर है।
नीमराना बावड़ी-यह 1740 में राजा मानसिंह द्वारा बनवाई गई।यह बावड़ी एक पुरानी,बहुमंजिला बावड़ी है। इसमें 170 चरण तथा 150 सीढ़ियां है। यह अपनी सुंदर वास्तुकला के लिए फेमस है। वर्तमान में इस बावड़ी से पीने के पानी के साथ सिंचाई के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
नीलकंठ मंदिर-धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह मंदिर काफी महत्वपूर्ण है।
प्रमुख झीलें-इसमें जयसमंद झील, सिलिसर झील आदि हैं जिसके व्यू को आप न केवल देख सकते हैं,साथ ही इसमें बोटिंग का भी अनुभव ले सकते हैं।
प्रसिद्ध संग्रहालय-ऐतिहासिक चीजों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह संग्रहालय एक बेहतरीन जगह है।
अन्य स्थल-लास महल,बाबा केदारनाथ आश्रम, कंकवारी किला, विराटनगर,भानगढ़ अजबगढ़,लेक पैलेस,तलवृक्ष के गर्म झरने आदि प्रमुख ऐसे स्थल हैं जो कि नीमराना फोर्ट के आस पास ही स्थित है तथा पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
नीमराना फोर्ट में कैसे घूमे-
नीमराना फोर्ट घूमने के लिए आप चाहे तो खुद से इसकी भभ्यता,सुंदरता को देख सकते हैं।
जब भी आप नीमराना ऐतिहासिक विरासत को देखने जाए ,तो ध्यान में रखें कि इधर- उधर गंदगी ना फैला करके इसकी सुरक्षा में अपना सहयोग अवश्य दें।यही हमारी टीम trippundit की आपसे अपेक्षा और अपील है।