केरल का परिचय-
Table of Contents
मसालों के बगीचे के नाम से प्रसिद्ध केरल दक्षिण में अरब सागर तथा सहाद्री पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य एक खूबसूरत भूभाग है। जिसकी राजधानी तिरुवंतपुरम है।14 जिलों वाले इस राज्य में ऐसे अनेक गंतव्य स्थल हैं। जो अपनी अलग-अलग विशेषता के कारण पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।केरल एक ऐसा राज्य है जहां पर आप समुद्र के सुंदर विचो के साथ,ठंड मौसम वाले हिल स्टेशनों का आनंद एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप केरल को अपने लिस्ट में ऊपर स्थान अवश्य दें।
केरल घूमने का खर्च-
केरल की ट्रिप बनाते समय आपके दिमाग में यह प्रश्न आएगा कि केरल ट्रिप का खर्च कितना आएगा। तो हम आपको बता दें कि आप अपने खर्च को अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। यदि आप एक विलासिता पूर्ण यात्रा चाहते हैं तो आपका बजट ज्यादा रहेगा।यदि आप नॉर्मल ही स्तर पर अपनी यात्रा इंजॉय करना चाहते हैं, तो आपका बजट 30-35 हजार रुपए तक आ सकता है।
केरल घूमने कैसे जाएं-
भारत में स्थित केरल राज्य में परिवहन के सारी सुविधाएं उपलब्ध है आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनों में से किसी का विकल्प चुनकर के केरल राज्य में जा सकते हैं।आइए हम एक-एक करके आपको इनके बारे में आगे लेख में बताते हैं।
वायु मार्ग द्वारा केरल कैसे जाएं-
यदि आप केरल की यात्रा हवाई मार्ग से संपन्न करना चाहते हैं।तो हम आपको बता दें कि केरल में तिरुवंतपुरम तथा कोच्चि दो इंटरनेशनल हवाई अड्डे हैं।जहां पर आप देश के विभिन्न भागों से जा सकते हैं। इसके पश्चात आप वहां से टैक्सी बस या फिर ट्रेन द्वारा केरल राज्य के अन्य भागों तक जा सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा केरल कैसे जाएं-
आप केरल तक सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं। तो आप विभिन्न शहरों से उपलब्ध वोल्वो, डीलक्स, तथा एसी बसों के माध्यम से केरल तक जा सकते हैं। इसके अलावा आप यदि केरल के आसपास के क्षेत्र के हैं और केरल घूमने जाना चाहते हैं। तो अपने कार से भी वहां घूमने जा सकते हैं। परंतु हम आपको यही बता दें, कि यदि आप बहुत दूर से केरल घूमने जा रहे हैं। तो आप कोशिश करिए कि आप ट्रेन या वायु मार्ग द्वारा कोच्चि या तिरुवंतपुरम तक आ जाएं ।उसके पश्चात ही आप सड़क मार्ग का उपयोग करके केरल में घूमे।
रेलवे मार्ग द्वारा केरल कैसे जाएं-
यदि आप केरल घूमने जा रहे हैं और आपने अपने परिवहन का माध्यम रेलवे चुना है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यहां का यहां पर तिरुवंतपुरम कोल्लम जैसे रेलवे स्टेशन है। जहां पर आप देश के विभिन्न भागों से आसानी से ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं। उसके पश्चात आप टैक्सी, कार या फिर बस के द्वारा केरल के विभिन्न भागों में जा सकते हैं।
केरल घूमनें जाए तो क्या ले जाएं-
विविधता से युक्त केरल राज्य में आप जब भी घूमने जाएं तो ध्यान रखें कि यहां पर आपको हिल स्टेशन के लिए गर्म कपड़े, वीचेज के लिए स्विमिंग कॉस्टयूम, शॉप्स, रबड़ की चप्पले,सनस्क्रीन, टोपी, धूप के चश्मे, कॉटन के कपड़े, आदि के अलावा हाउस वोटिंग वगैरा के लिए आपको फुल स्लीव्स के कपड़े अवश्य ले जाने चाहिए। इसके अलावा यदि आप केरल राज्य घूमने जा रहे हैं,तो आप टिटनेस का टीका अगर संभव हो तो जरूर लगवा लें। क्योंकि यहां पर वोटिंग तथा अन्य एडवेंचरस एक्टिविटी के कारण यदि आपको कहीं भी कट लग जाता है तो यह टीका आपकी मदद करेगा।
केरल घूमने जाएं तो कहां रुके-
केरल की यात्रा के दौरान आपके पास रुकने के विभिन्न विकल्प मौजूद होंगे।आप अपनी इच्छा और बजट के अनुसार इन विकल्पों में से सबसे बेहतर विकल्प को चुन सकते हैं।आइए हम इस लेख में आगे आपको रुकने के विभिन्न स्थानों के बारे में बताते हैं।
होटल्स-
गेस्ट हॉउस-
रेजॉर्ट्स-
ऐरबनब-
केरल में घूमने के प्रमुख आकर्षक जगह-
दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट पर स्थित केरल राज्य में अनेक ऐसी जगह है। जो कि पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।यहां की जलवायु भौगोलिक विविधता तथा सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता ऐसी है।जो कि पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। आइए हम आपको केरल के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में बताएं।
मुन्नार हिल स्टेशन-केरल में स्थित हिल स्टेशन कोच्चि से 127 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।यहां से बाय रोड जाने में आपको लगभग 4 घंटे का समय लगेगा।इस हिल स्टेशन पर चाय के सुंदर बागान तथा मनमोहक दृश्य देखते ही बनता है।साथ में इसके पास ही एडवेंचर पार्क तथा कई छोटे-छोटे वाटरफॉल देखने को मिलेंगे।
थेक्कड़ी-केरल में स्थित एक थेक्कड़ी, मुन्नार से लगभग 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।यहां पर मुन्नार से जाने के लिए आपको 3 घंटे का वक्त लगेगा। थेक्कड़ी में ही पेरियार टाइगर रिजर्व स्थित है।जिसके बीचो-बीच से पेरियार नदी बहती है। आप नदी में वोटिंग करते हुए नदी में पानी पीते जानवरों के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं।
कोवलम बीच-केरल में स्थित सुंदर वीच थेक्कड़ी से लगभग 222 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।जहां जाने के लिए आपको लगभग 5 घंटे लगते हैं। कोवलम में आपको लाइट हाउस वीच, हवा वीच के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।
पूवार-कोवलम से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां पर जाने के बाद आपका आने का मन ही नहीं करेगा। यहां पर आपको बैक क्वार्टर्स में वोटिंग का आनंद प्राप्त होगा। साथ में आपको वोटिंग के द्वारा सकरी मैंग्रोव वन से होते हुए ही गोल्डन सैंडविच पर ले जाया जाएगा। जहां पर आपको एस्चुरी देखने को मिलेगी।अरब सागर का सुंदर स्वच्छ जल खुले नीले आसमान में इस तरह से हिलोरे लेता हुआ दिखेगा कि मानो आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
अल्लेप्पी-कोवलम से 160 किलोमीटर दूरी पर स्थित एलेप्पी आप बाई रोड सर लगभग 4.30 घंटे में जा सकते हैं।यहां पर आपको बेम्बनाड लेक में हाउस वोटिंग मिलेगी वोट के माध्यम से ही आप किनारे बसे गांव तक रास्ते में नारियल के सुंदर पेड़,पहाड़ियां आदि मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
बैकवॉटर्स-अरेबियन सागर के तट पर बसे केरल में आपको बैक में वोटिंग का अपना अलग ही आनंद प्राप्त होगा। जब भी आप केरल की यात्रा पर जाएं तो आप बैक वाटर में वोटिंग का आनंद अवश्य लें।
हाउसेबोटिंग-आप केरल अपनी ट्रिप पर जाए तो हाउसबोट इनको अपने ट्रिप में जरूर शामिल करें। यह एक तरह का अलग अनुभव होगा।हाउसबोट की सुविधाएं आपको बेम्बनाड जैसी झीलों में आसानी से मिल जाएगी।यहां पर आप एक निश्चित पेमेंट करके हाउसबोट पर इंजॉय कर सकते हैं।
एलीफेंट राइड-आप केरल में घूमने जा रहे हैं तो आपको वहां पर एलीफेंट राइडिंग का मजा भी ले सकते हैं।
स्पाइस गार्डन-मसालों के बगीचे के नाम से जाने जाने वाले इस राज्य में यदि आप घूमने जाएं तो मसालों के बगीचे को अवश्य देखें।आपको नए नए मसालों को देखकर काफी अच्छा लगेगा।
चर्च- क्रिश्चन आबादी पाए जाने के कारण केरल राज्य मेंकई सारे सुंदर चर्च है। जहां पर आप जा सकते हैं। यह चर्च ना केवल अपनी सुंदरता के लिए आप को आकर्षित करते हैं। बल्कि आपके मन की शांति के लिए भी काफी अच्छे हैं।
अन्य स्थल -ऊपर बताया गया स्थानों के अलावा केरल में अन्य कई स्थान ऐसे हैं।जहां पर आप अपनी यात्रा के दौरान जा सकते हैं ।तथा खूब इंजॉय कर सकते हैं। इन स्थानों में यदि आप केरल में है तो आप यहीं से दो-तीन घंटे की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी भी जा सकते हैं। यद्यपि यह तमिलनाडु राज्य में स्थित है।परंतु केरल से सटे होने के कारण आप इस जगह को भी अपनी यात्रा में अवश्य शामिल कर सकते हैं। , इन सबके अलावा केरल में कई ऐसी झीलें, पहाड़ियां,नारियल के बगीचे,चाय,के,बगीचे आदि है। जो कि आप को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
कैसे घूमे केरल कैसे घूमे-
आप केरल घूमने के लिए खुद से अपने टिकट को बुक कर वहां पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहें तो मेकमायट्रिप जैसे अन्य ट्रैवल एंड टूर एजेंसी के माध्यम से अपना पैकेज बुक कर लें और अपनी यात्रा इंजॉय करें।
प्रकृति के वरदान स्वरूप, इतनी सुंदर तथा मनोरम जगह को आप देखने जरूर से जाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें,कि आप वहां पर कूड़ा कचरा ना फैलाएं।तथा इसकी स्वच्छता को बरकरार रखने में अपना सहयोग अवश्य दें।यही हमारी टीम trippundit की आपसी अपेक्षा और अपील है।