जैसलमेर का परिचय
Table of Contents
गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर, राजस्थान का सबसे बड़ा जिला तथा भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। जो कि राजस्थान के शाही महलों,झीलों, मंदिरों, दुर्ग,किला, तथा अपनी पारंपरिक विरासत के लिए पर्यटकों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना रहता है। भारत का सबसे पहला परमाणु परीक्षण जैसलमेर में ही किया गया था।भारत का सबसे लंबा इंटरनेशनल बॉर्डर इंडिया और पाकिस्तान के बीच में जैसलमेर में ही स्थित है। यदि आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप जैसलमेर को अपने यात्रा में जरूर शामिल करें।
जैसलमेर घूमने का खर्च-
जैसलमेर में आपको कम से कम रेंज के रूम तथा विलासिता से परिपूर्ण होटल्स मिल जाएंगे।आप अपने प्लानिंग और बजट के अनुसार इन में से किसी को भी चुन सकते हैं। हम आपको बता दें कि यदि आप जैसलमेर की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक विशेष पैकेज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। जिसमें आपको जयपुर, जोधपुर, पुष्कर तथा जैसलमेर की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने, रहने तथा घूमने की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। इस पैकेज का खर्च यदि आप अकेले जा रहे हैं, तो ₹38760है। जबकि यदि दो लोग जा रहे हैं तो यही खर्च आपको ₹30390 प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपलब्ध हो जाएगा।
जैसलमेर घूमने कैसे जायें
यदि आप राजस्थान के जैसलमेर की यात्रा पर जा रहे हैं ,तो आप वहां पर पहुंचने के लिए परिवहन के तीनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि जैसलमेर वायु ,रेल तथा सड़क मार्ग द्वारा देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।आइए इस लेख में हम इनके बारे में और जानते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा जैसलमेर कैसे पहुंचे
यदि आप सड़क मार्ग द्वारा जैसलमेर की यात्रा पूरी करना चाहते हैं। तो आप दिल्ली, गुजरात तथा यूपी के अन्य प्रमुख शहरों से डायरेक्ट बस से के द्वारा जैसलमेर बस अड्डे पर आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां से आपको एसी बसें, डीलक्स बसें तथा सामान्य बसें आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।
रेल मार्ग द्वारा जैसलमेर कैसे पहुंचे
यदि आप रेल के द्वारा जैसलमेर जाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना आवश्यक है कि जो जैसलमेर के नियरेस्ट कौन सा रेलवे स्टेशन पड़ता है? जहां पहुंचकर आप जैसलमेर की विजिट कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि जैसलमेर के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन है। जो भारत के बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां पहुंचने के बाद आप किराए पर टैक्सी ,ऑटो,बाइक, स्कूटी या बुलेट आदि लेकर के जैसलमेर शहर के अनेक दर्शनीय स्थलों का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
हवाई मार्ग द्वारा जैसलमेर कैसे जाएं
यदि आप काफी कम समय में जैसलमेर पहुंचना चाहते हैं। तो आप हवाई मार्ग को चुन सकते हैं।लेकिन हम आपको बता दें कि वायु मार्ग से जाने में आपकी यात्रा की कीमत ज्यादा बढ़ जाती है। जैसलमेर में सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर है।जो जैसलमेर से लगभग 300किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहां से आप अपनी सुविधानुसार टैक्सी, बस ट्रैन, द्वारा हम जैसलमेर जा सकते हैं।
जैसलमेर घूमने जाए तो क्या ले जाए
जैसलमेर राजस्थान राज्य में स्थित होने के कारण काफी गरम स्थल है। यद्यपि यहां घूमने के लिए सर्दियों का समय बहुत अच्छा रहता है। लेकिन तब भी यहां का मौसम गर्म ही रहता है। और यहां पर चलने वाली धूल भरी आंधियां काफी परेशानी उत्पन्न करते हैं।इसलिए आप जब भी जैसलमेर की यात्रा पर जाए तो अपने साथ रोजमर्रा की जरूरत की अति आवश्यक चीजें जरूर ले जाए। उसके साथ-साथ आप सनग्लासेस, हैट,सनस्क्रीम, पीने का पानी भी साथ ले जाए। और यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है, तो कैमरा साथ ले जाए।
जैसलमेर घूमने कब जाए
जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता है। नवंबर से मार्च तक का समय इस मौसम में यहां का तापमान थोड़ा सा कम रहता है।इस समय आपकी यात्रा आरामदायक हो जाती है।परंतु यदि आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं,तो ऑफ सीजन में जाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
जैसलमेर मैं कहां रुके
राजस्थान की गौरव गाथा तथा सुंदरता के लिये मसहूर इस शहर में रुकने के कई विकल्प मौजूद है।यहां पर आप होटल्स,गेस्ट हाउस,रिजॉर्ट्स, ऐरबनब,मैं तो रुक ही सकते हैं। साथ ही साथ अब कई सारी ऐसी पुरानी हवेलियां है, जिसे गेस्ट हाउस के रूप में बदल दिया गया है।यदि आपको राजसी ठाट-बाट का अनुभव लेना है। तो आप इन हवेलियों में अवश्य रुक सकते हैं। आइये इस लेख में आगे हम जानते हैं कि आप के लिए रुकने के लिए बेहतर जगह कौन-कौन सी हैं…
गेस्ट हाउस-
होटल्स-
ऐरबनब-
रिसॉर्ट-
जैसलमेर में घूमने की प्रमुख जगह कौनसी है
राजस्थान के जैसलमेर में आपको अनेक ऐसे स्थान मिल जाएंगे,जो आपका मन मोह लेंगे। यहां पर धार्मिक स्थल ,दुर्ग,महल, झील तथा अन्य कई स्थल है।आइए इनके बारे में हम जानते हैं…
गोल्डन फोर्ट-सोने से बने इस पैलेस की भव्यता और सुंदरता पर्यटक के बीच काफी लोकप्रिय है।यहां आपको पहले से बुकिंग करानी होगी ।क्योंकि यहां पर इवेंट के हिसाब से होटलों की कीमत बदलती रहती है।
रेगिस्तान में कैंपिंग-जैसलमेर की यात्रा के दौरान रेगिस्तान में एक रात की कैंपिंग अवश्य करें। जो जैसलमेर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। चांदनी रात में तारों को देखते हुए अपने लोगों के साथ समय बिताना बहुत ही अच्छा लगता है।
मखनिया लस्सी और घोटू लड्डू-यदि आप पारंपरिक तथा लोकल स्वाद के शौकीन है। तो आपको जैसलमेर में लखनिया लस्सी और घोटू लड्डू का स्वाद अवश्य लेना चाहिए।
रेगिस्तान में पैरासेलिंग-यदि आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन है। तो इसका मजा राजस्थान में लिया जा सकता है। सुनहरी रेतों के ऊपर उड़ना आपके लिए एक अलग अनुभव प्रदान करने वाला होगा।
गड़ीसर तालाब में वोटिंग-रेगिस्तान में नाव की सवारी का अपना अलग ही महत्व है।मोटर बोट से शांतिपूर्वक नौका विहार करने का अनुभव अपने आप में बहुत अनोखा है।
युद्ध संग्रहालय-यदि आपको ऐतिहासिक चीजों में खास दिलचस्पी हो, तो आपके लिए जैसलमेर का युद्ध संग्रहालय काफी अद्भुत तथा रोमांचकारी होगा।
पालकी खाना-सोने चांदी से बने हुए महारानीयों की पालकीया देखना हो तो आप पालकी खाना अवश्य जाएं।
जैसलमेर की नगर की स्थापत्य कला-जैसलमेर नगर की स्थापत्य कला अपने आप में एक अनोखी तथा यूनिक स्थापत्य कला है। जोकि पर्यटकों को लुभाती रहती है।
मार्केट एंड हैंडीक्राफ्ट-यदि आप को खरीदारी का शौक है ।तो आप जैसलमेर में हैंडीक्राफ्ट के समान आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको वहां के लोकल मार्केट में जाना होगा।
कदम खंडी जोधपुर-जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दूर पर स्थित मनोरम प्राकृतिक झरना पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेता है।
नेहरू गार्डन-जैसलमेर में सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले इस गार्डन में आपको हरियाली और सुंदरता के अलावा शांतिप्रिय माहौल भी प्राप्त होगा।
मसूरिया हिल जोधपुर– मसूरिया हिल का शानदार व्यू प्वाइंट पर्यटकों को काफी ज्यादा लुभाता है। यहां पर आकर एक बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकतें हैं।
धार्मिक स्थल-जैसलमेर की यात्रा के दौरान जहां पर ऐतिहासिक स्थल, प्राकृतिक स्थल, दुर्ग,तथा किले का आनंद उठा सकते हैं। वही आप धार्मिक स्थलों का भी दर्शन कर सकते हैं। इनमें बाबा रामदेवरा समाधि टेंपल, लक्ष्मीनाथ मंदिर ,बराबाग मंदिर,तनोट माता मंदिर,जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
तालाब तथा झीलें-जैसलमेर में गडीसर, अमरसागर झील ,कायलाना झील, जैसी अन्य कई प्रमुख झीलें हैं जहां आप वोटिंग के मजे के साथ शांतिपूर्वक सुंदर मनोरम दृश्य का आनंद लुक उठा सकते हैं
अन्य स्थल-ऊपर बताए गए स्थलों के अतिरिक्त जैसलमेर में अन्य कई प्रमुख स्थल भी हैं। जहां पर आप अपनी जैसलमेर की यात्रा के दौरान जा सकते हैं।इन स्थलों में व्यास छतरी ताजिया टावर,डेजर्ट नेशनल पार्क जैसे अन्य कई स्थल शामिल है।जहां आप पैरासिलिंग, जीप सफारी, कैमल सफारी, कल्चर इवेन्ट, राजस्थानी फोक डांस, डेजर्ट हाउस आदि गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं।
जैसलमेर कैसे घूमें
जैसलमेर घूमने के लिए आपके पास दो तीन विकल्प उपलब्ध होते हैं। पहला यह है,कि आप खुद से जैसलमेर घूमे। जिसके लिए आप किराए पर टैक्सी, कार, ओला, उबर या फिर बाइक, स्कूटी, बुलेट आदि ले सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प यह है, कि आप किसी पैकेज के माध्यम से ट्रिप पर जाए और पैकेज के ही तहत सारी स्थानों का विजिट करें। एक अन्य तरीका यह भी है कि आप जैसलमेर पहुंच करके वहां पर लोकल गाइड को बुक कर ले। लोकल गाइड आपको जैसलमेर के विभिन्न जगहों पर ले जाकर के उसकी खूबियां बताते हुए, आपकी यात्रा को और मनोरंजक बनाएगा।
अपनी भव्यता सुंदरता और ऐतिहासिक गौरवगाथा के लिए प्रसिद्व जैसलमेर आप अपनी राजस्थान की यात्रा के दौरान जरूर जाए, लेकिन इस बात का ध्यान आवश्यक है, कि जिन खूबियों को आप देखने के लिए जा रहे हैं उन खूबियों को कोई क्षति ना पहुंचे।इसके लिए आप अनावश्यक रूप से इधर-उधर कूड़ा- कचरा ना फैला कर अपना सहयोग अवश्य दें। यही हमारी टीम trippundit की आपसे अपेक्षा और अपील है।