झालाना लेपर्ड सफारी पार्क का परिचय-
Table of Contents
राजस्थान के मालवीय आद्योगिक क्षेत्र सर्कल ,मालवीय नगर में स्थित झालाना लेपर्ड सफारी पार्क एक तेंदुआ आरक्षित क्षेत्र है।यह जयपुर के मध्य में स्थित एक प्राकृतिक क्षेत्र है। जो कि एक आदिम जंगल है। यह अरावली पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है तथा भारत के सबसे छोटे संरक्षित वन्य जीव क्षेत्र के रूप में विकसित है।इसका क्षेत्रफल मात्र 24 वर्ग किलोमीटर है। यदि आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, और आप जंगल सफारी तथा रोमांच के शौकीन है। तो आप अपनी इस ट्रिप में जालना लेपर्ड सफारी पार्क का रोचक सफर अवश्य शामिल करें। इस लेख के माध्यम से आपको झालाना लेपर्ड सफारी पार्क के बारे में सारी जानकारी मिलेगी।जिसमें यहां घूमने का खर्च,यहां कब जाएं, कैसे जाएं, यहाँ जाएं तो कहां रुके और आपके लिए यात्रा करना कब आसान होगा सारी जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध करवाएंगे।आइए इसलिए को पढ़ते हैं…
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क घूमने का खर्च-
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क देश का सबसे महंगा सफारी है। यहां पर आपको सफारी के रोमांचकारी यात्रा करने के लिए जिप्सी उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी फीस 4500 रुपए(भारतीयोंके लिये)है। इस जिप्सी में अधिकतम 6 व्यक्ति और एक गाइड घूम सकते हैं। जबकि यही जिप्सी विदेशियों के लिए 5500 में उपलब्ध है।यहां पर आपको ₹1000 तक में गाइड उपलब्ध हो जाएगा। और आप आसानी से अपने यात्रा को सफल बना सकते हैं। हम आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग की बजाय आप इस सफारी पार्क के टिकट खिड़की से बुकिंग ज़्यादा बेहतर विकल्प होता है।
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क कैसे जाएं
यदि आप जालना लेपर्ड सफारी पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो आपके दिमाग में सबसे पहले यह बात आती है, कि हम वहां घूमने कैसे जाएंगे।हम कौन से परिवहन मार्ग का उपयोग करेंगे। आइए हम इन सब के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
सड़क मार्ग के द्वारा कैसे जाएं-
यदि आप जालना लेपर्ड सफारी पार्क की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा पूरी करना चाहते हैं। तो आपका जानना अति आवश्यक होगा कि, जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 और 12 के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जहां से राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर दिल्ली के बीच अच्छी बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। जयपुर के इस बस स्टैंड(सिन्धी कैम्प) पर पहुंचने के पश्चात आप वहां से टैक्सी,कैब, कार या फिर बस द्वारा जालना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंच सकते है।
रेल मार्ग द्वारा झालाना लेपर्ड सफारी पार्क कैसे पहुंचे-
वहीं यदि आप अपनी यात्रा को रेल के द्वारा पूरी करना चाहते हैं। तो आप इस के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन जो कि जयपुर में स्थित है।यह स्टेशन झालाना लेपर्ड पार्क से केवल 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जंक्शन से देशभर में अन्य स्टेशनों तक अच्छी ट्रेनें उपलब्ध है।एक अन्य रेलवेस्टेशन गाँधी नगर रेलवे स्टेशन भी है।जो झालाना लेपर्ड सफारी पार्क से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर है।यहां पहुंचने के बाद आप कैब, टैक्सी,बस,प्राइवेट कार आदि के माध्यम से झालाना लेपर्ड सफारी पार्क आसानी से पहुंचकर अपनी यात्रा इंजॉय कर सकते हैं।
वायु मार्ग द्वारा झालाना लेपर्ड सफारी पार्क कैसे पहुंचे-
यदि आप अपने इस रोमांचकारी सफर की यात्रा हवाई मार्ग द्वारा करना चाहते हैं।तो आपको जानना आवश्यक है, कि जलना लेपर्ड सफारी पार्क के सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है। जो कि इस पार्क से केवल 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। आप भारत के प्रमुख शहर से फ्लाइट के माध्यम से सांगानेर हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं। इसके पश्चात आप सड़क मार्ग द्वारा झालाना लेपर्ड सफारी पार्क आसानी से पहुंच सकते हैं।
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क जाए तो क्या क्या सामान साथ में ले जाए
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क वैसे तो पूरे वर्ष जाया जा सकता है ।लेकिन आप जिस मौसम में भी जा रहे हो,उस मौसम के अनुसार आप अपने कपड़े अवश्य रखें। उसके साथ-साथ आप अपने दैनिक जीवन के अति आवश्यक सामान को जरूर ले जाएं। ताकि आपको वहां पर किसी कठिनाई का सामना ना उठाना पड़े। उसके साथ हम आपको बता दें कि यदि आप वहां गर्मी में घूमने जा रहे हैं।तो आप हैट, सनग्लासेस, सनस्क्रीन कॉटन के कपड़े, शूज आदि ले जाएं। यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप कैमरा अवश्य ले जाएं।
जालना लेपर्ड सफारी पार्क कब जाए
वैसे तो झाला लेपर्ड सफारी पार पूरे खुला रहता है।लेकिन बारिश के बाद का मौसम इस पार्क में घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। नवंबर से मार्च के बीच का समय सर्दियों का होता है जो कि काफी सुहाना होता है ।और सारे जानवर धूप सेकने के लिए बाहर आते हैं। ऐसे में आप अगर इस सफारी पार्क में जाते हैं तो आपका आनंद दुगना हो जाएगा।
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क जाए तो कहां रुके-
राजस्थान के जयपुर में स्थित इस सफारी पार्क में घूमने जाने से पहले आपके मन में यह विचार अवश्य आता है,कि हम इस सफारी पार्क में अपनी यात्रा पर जाएंगे तो कहां रुकेंगे? यहां पर रुकने के लिए आपको अपने बजट के अनुसार होटल ,रिज़ॉर्ट, गेस्ट हाउस, एयरबनब आदि उपलब्ध है। आप यहां महंगे से महंगा होटल भी रुकने के लिए ले सकते हैं। वही आप अपने सीमित बजट में भी रूम बुक करवा सकते हैं। आइए हैं इनके बारे में जानते हैं…
होटल्स
गेस्टहाऊस
ऐरबनब
रिजोर्ट्स
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क में पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षक क्या-क्या चीजें हैं
तेंदुओं के प्राकृतिक आवास के रूप में जाने जाने वाले झालाना लेपर्ड सफारी पार्क में आपको अनपे शावकों के साथ अठखेलियां करते हुऐ तेंदूए तो दिख ही जाएंगे साथ ही साथ आपको जंगली लोमड़ियां, धारीदार लकड़बग्घा, चीतल, गोल्डन जैकाल, उल्लू, ईगल आदि पक्षी भी देख सकते हैं। रात्रि काल रात्रि में झालाना सफारी पार्क की यात्रा का अलग ही आनंद होता है। जो कि पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी-फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए भी यह स्थान काफी लुभावना है।यहां पर फोटोग्राफर तेंदुए के साथ उसके शावकों की अठखेलियां को अपने कैमरे में कैद करते हैं। इसके साथ प्राकृतिक सुंदर नजारों को फोटो के रूप में उतारते हैं।
जयपुर में अन्य पर्यटक स्थल-आपको बता दें कि जयपुर में इस बार के अलावा अन्य चीजें भी है। जिसे कि आप जयपुर की अपनी यात्रा के दौरान घूम सकते हैं। इन जगहों में निम्नलिखित चीजों को शामिल किया जा सकता है….
धार्मिक स्थान -आप जयपुर की यात्रा पर आए हैं और यदि आपकी रूचि धार्मिक स्थलों में है। तो आप अक्षरधाम मंदिर, बिरला मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जगत शिरोमणि मंदिर, गोविंद देव मंदिर आदि का दर्शन अवश्य करें इससे आपकी यात्रा और मंगलकारी हो जाएगी।
जयपुर का खाना-यदि आप खाने-पीने के शौकीन है, तो जयपुर आए और यहां के पारंपरिक व्यंजन और मिठाइयों का स्वाद ना लिए तो आपका जयपुर आना बेकार है।आप जयपुर आए तो यहां की दाल बाटी चूरमा,इमरती, घेवर,प्रसिद्ध चाट जैसे व्यंजनों का लुफ्त अवश्य उठाए। इसके साथ-साथ आप बाजरे की रोटी, मिस्सी रोटी,गजक,मुग दाल का हलवा। इत्यादि जो कि यहां की पारंपरिक तथा स्थानीय व्यन्जन है,इसका आनंद अवश्य लें।
जयपुर में अन्य घूमने की अच्छी जगहें-सांभर झील, हवा महल, राज मंदिर सिनेमा, अमर ज्योति जवान, विद्याधर गार्डन, वृंदावन गार्डन, मसाला चौक, जूलॉजिकल गार्डन, जयपुर जवाहर लाल कला केंद्र, सेंट्रल पार्क जयपुर आदि अन्य प्रमुख स्थान है, जहां पर आप अपनी जयपुर की यात्रा के दौरान जा सकते हैं।
फेस्टिवल तथा महोत्सव-यदि आपको महोत्सव तथा फेस्टिवल में घूमने का शौक है। तो आप यहां पर जाकर के एलिफेंट फेस्टिवल, पतंग महोत्सव, साहित्य उत्सव, आदि का आनंद उठा सकते हैं।
ऐतिहासिक स्थल-साथ ही यदि आपको ऐतिहासिक चीजों में घूमने की रूचि है, तो आप रामबाग पैलेस,जंतर मंतर ,नाहरगढ़ सिटी पैलेस, आमेर का किला, हवामहल, महारानी की छतरी,आदि स्थानों पर जाकर के अपने यात्रा को और भी रोमांचकारी बना सकते हैं।
संग्रहालय तथा म्यूजियम-वहीं यदि आपको संग्रहालय और म्यूजियम का शौक है, तो आप आम्रपाली संग्रहालय, वैक्स म्यूजियम, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जैन जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय, सनराइज ड्रीम वर्ल्ड आदि जगहों पर अवश्य जाएं।
झालाना लेपर्ड सफारी पार्क कैसे घूमे-
झालाना लेपर्ड सफारी पर पहुंच कर के आप जंगल सफारी की बुकिंग वहां के विंडो के माध्यम से कर सकते हैं।हालांकि आप ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते हैं, पर विंडो की बुकिंग ज्यादा सही रहती है। इस बुकिंग के साथ आपको एक गाइड तथा एक ड्राइवर मिलेगा जो आपको एक जिप्सी में बैठाकर के पूरे पार्क में घूम आएगा। आपकी यात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि आपका ड्राइवर और गाइड कैसा है।अनुभवी गाइड आपकी इस यात्र को और रोमांचकारी बना सकते हैं।
अपनी प्राकृतिक सुंदरता तथा रोमांच से भरे इस सफारी पार्क में आप घूमने अवश्य जाएं,लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अपनी इस पुरे सफर के दौरान कहीं भी कूड़ा-कचरा ना फैलाएं।यही हमारी टीम trippundit की आपसे अपेक्षा और अपील है।